Maths

गणित या मात्रात्मक योग्यता (Maths or Quantitative Aptitude) से प्रश्न करीब करीब सभी प्रतियोगिता परीक्षा में मुख्य रूप से पूछे जाते हैं। यह उम्मीदवारों के संख्यात्मक योग्यता और समस्या को सुलझाने के कौशल का मूल्यांकन करता है और किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निर्णायक हो सकता है क्योंकि अधिकतर प्रतियोगी इस सेक्शन पर या तो ध्यान ही नहीं देते या बहुत कम समय देते हैं जो उनकी असफलता का कारण बनते हैं। इस सेक्शन का आप जितना ज्याद से ज्यादा अभ्यास करेंगें सफलता उतना ही करीब होगी।



प्रतियोगी परीक्षाएं बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं और और कई परीक्षाओं में गलत उत्तर के लिए ऋणातमक अंक भी दिए जाते हैं। इन बातों को धयान में रखते हुए chhavi tutor ने इस सेक्शन के अंतर्गत पूछे जाने वाले उन सभी टॉपिक के प्रश्नों का समाबेश किया है जिनके पूछे जाने के संभावना किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में होती है।




विषय सूची

कैसे ज्ञात करें ईकाई का अंक (Short Trick)

संख्याओं के योग से बनने वाले प्रश्न [Short Tricks]

संख्या पद्धति के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं शॉर्ट ट्रिक्स

LCM तथा HCF से अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न तथा उनके हल

सरलीकरण के महत्वपूर्ण सवाल भाग 1 (Simplification Questions)

सरलीकरण के महत्वपूर्ण सवाल भाग – 2

सरलीकरण के महत्वपूर्ण सवाल भाग – 3

भिन्न के महत्वपूर्ण सवाल भाग -1

भिन्न के महत्वपूर्ण सवाल भाग -2

वर्गमूल तथा घनमूल

औसत (AVERAGE)

आयु पर आधरित प्रश्न

घातांक एवं करणी भाग-1 (indices and surds)

घातांक एवं करणी भाग-2 (indices and surds)

घातांक एवं करणी भाग-3 (indices and surds)

प्रतिशत-Percentage (short Tricks)

प्रतिशत महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग – 2)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Note:अगर आप Serious है, और वास्तव मे बेहतर रुप से तैयारी करना चाहते है, और 100% जल्दी Selection लेना चाहते है, तो हमारे FacebookPage को Like करे |

 

No comments:

Post a Comment

लाभ- हानि – सेकेंडों में कीजिये हल- (भाग -1)

    लाभ - हानि – सेकेंडों में कीजिये हल - ( भाग -1) Profit and Loss Question with tricky solution in Hindi सदैव ...