ऊर्जा रूपान्तरित करने
वाले कुछ अतिमहत्त्वपूर्ण 10 उपकरण :
1• डायनमो — यांत्रिक
ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा मेँ
2• ट्यूब लाइट — विद्युत
ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा मेँ
3• विद्युत मोटर —
विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा मेँ
4• विद्युत बल्ब —
विद्युत ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा मेँ
5• लाऊडस्पीकर — विद्युत
ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा मेँ
6• सोलर सेल — सौर
ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा मेँ
7• मोमबत्ती — रासायनिक
ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा मेँ
8• माइक्रोफोन — ध्वनि
ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा मेँ
9• विद्युत सेल — रासायनिक
ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा मेँ
10• सितार — यांत्रिक
ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा मे
सामान्य विज्ञान :
सुपर-45 अतिमहत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. लाफिंग गैस का रासायनिक
नाम क्या हैं—
उत्तर-नाइट्रस ऑक्साइड(खोजकर्ता-प्रीस्टाले)
2. गोबर गैस में मुख्यत:
कौन-सी गैस होती है—
उत्तर-मिथेन
3.कुकिंग गैस में कौन-सी
गैस होती हैं—
उत्तर-प्रोपेन, ब्यूटेन
4.चमकने वाला और माचिसों
में प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है-—
उत्तर-फास्फॉरस
5.फलों को पकाने के
लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता हैं—
उत्तर-ऐसीटिलीन
6. ‘जीवाश्मों’ की
आयु निर्धारित करने के लिए कौन-सी विधि अपनाई जाती है—उत्तर-कार्बन डेटिंग विधि
7.लालटेन में मिटटी
का तेल बत्ती में किसके कारण चढ़ जाता हैं—
उत्तर-केशिकत्व के
कारण
8.गोताखोर किस गैसों
के मिश्रण से सांस लेते हैं?—
उत्तर-ऑक्सीजन तथा
हीलियम
9.भोपाल गैस दुर्घटना
में कौन-सी गैस का रिसाव हुआ था—
उत्तर-मिथाइल आइसो
सायनेट
10.जल का शुह्तम रूप
हैं-—
वर्षा का जल
11.वर्षा की बूँदें
किसके कारण गोल हो जाती हैं—
उत्तर-पृष्ठ तनाव के
कारण
12.बायोडीजल बनाने
में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?—
उत्तर-रतनजोत ( जेटरोफा
)
13.गुरूत्वाकर्षण की
खोज किसने की—
उत्तर-न्युटन ने
14. सिरका व अचार में
कौन सा अम्ल होता है—
उत्तर-एसिटिक अम्ल
15.नीबू एवं नारंगी
में कौन सा अम्ल होता है—
उत्तर-साइट्रिक अम्ल
16. मतदाताओं के हाथ
में लगाये जाने वाली स्याही मे पाया जाता है—
उत्तर-सिल्वर नाइट्रेट
17.पृथ्वी अपने अक्ष
पर घूमती है—
उत्तर-पश्चिम से पूर्व
की ओर
18.प्याज व लहसुन में
गंध किसके कारण आती है—
उत्तर-पोटैशियम के
कारण
19.x- किरणों की खोज
किसने की—
उत्तर-रोन्ट्जन ने
20.समुद्र की गहराई
नापते हैं—
उत्तर-अल्टीमीटर से
21.डी.एन. ए. संरचना
का माडल दिया—
उत्तर-वाटसन व क्रिक
ने
22.प्रयोगशाला में
बनने वाला पहला तत्व—
उत्तर-यूरिया
23.पेन्सिलीन की खोज
किसने की-
उत्तर-एलेक्जेन्डर
फ्लेमिंग ने
24.चेचक के टीके की
खोज किसने की-
उत्तर-एडवर्ड जेनर
ने
25.सबसे बडी हड्डी-
उत्तर-फीमर
26.सबसे छोटी हड्डी-
उत्तर-स्टेपिज
27.किस विटामिन में
कोबाल्ट होता है-
उत्तर-B 12
28. रतौधी रोग किस
विटामिन के कमी से होता है-
उत्तर-विटामिन A
29. विटामिन B की कमी
से कौन सा रोग होता है-
उत्तर-बेरी बेरी
30.रेबिज के टीके की
खोज किसने की-
उत्तर-लुई पाश्चर ने
31. एक्स किरणे हैं-
उत्तर-विधुत चुम्बकीय
किरणें
32.इन्द्रधनुष बनने
का कारण-
उत्तर-अपवर्तन
33.यदि हम चन्द्रमा
पर से आकाश देखे तो कैसा दिखाई देगा-
काला
34.कच्चे फलों को पकाने
में काम आता है-
उत्तर-एसिटिलीन
35.कृत्रिम वर्षा होती
है-
उत्तर-सिल्वर आयोडायड
के कारण
36.कौन सी धातु द्रव
रूप में पायी जाती है-
उत्तर-पारा
37.वायुमडलीय दाब नापते
हैं-
उत्तर-बैरोमीटर से
38.नाभिकीय रिएक्टर
मे मन्दक होता है-
उत्तर-भारी जल
39.आतिशबाजी में लाल
रंग होता है-
उत्तर-स्ट्रांसियम
के कारण
40.आतिशबाजी में हरा
रंग होता है-
उत्तर-बेरियम के कारण
41.जल मे घुलनशील विटामिन
कौनसा है-
उत्तर-B,C
42.वसा मे घुलनशील
विटामिन-
उत्तर-A,D,E,K
43.पत्तियाँ हरी क्यों
होती हैं-
उत्तर-क्लोरोफिल के
कारण
44.पेट्रोल मे होता
है-
उत्तर-हाइड्रोजन एवं
कार्बन
45.प्राथमिक रंग होते
हैं-
उत्तर-लाल, नीला और
हरा।