13 March 2018

घातांक एवं करणी भाग-3 (indices and surds)


  1. बराबर होगा

हल
2.को सरलीकृत कीजिए
हल
3.का मान बताइए
हल
4. यदितब x का मान है
हलया
5.किसके बराबर है
हल- माना
दोनों पक्षों का वर्ग करने परया
या
जो संभव नहीं है
अत:
6.बराबर है
हल
(जब किसी के घात के ऊपर घात होता है, तो घातों का आपस में गुणा हो है)
7.का सरलीकृत रूप है
हल
8.बराबर है
हल
9. यदिहो, तो x बराबर होगा
हल-
यायायाया
10. निम्नलिखित संख्याओंमें सबसे बड़ी संख्या है
हल-
तथाअत:सबसे बड़ी संख्या है |

No comments:

Post a Comment

लाभ- हानि – सेकेंडों में कीजिये हल- (भाग -1)

    लाभ - हानि – सेकेंडों में कीजिये हल - ( भाग -1) Profit and Loss Question with tricky solution in Hindi सदैव ...