12 March 2018

भिन्न के महत्वपूर्ण सवाल भाग -1




  1. कितनेमिलाकरके बराबर होते है
हलमाना किमिलकरबराबर हो जायेंगे

2. वह संख्या जिसेके हर औरअंश दोनों जोड़ने पर भिन्नहो जाती है तो संख्या होगी
हलमाना कि x वह संख्या है जिसेके अंश और हर दोनों कोजोड़ने पर भिन्नहो जायेगी
3. [1008 काकाकाका] बराबर है
हल1008 काकाकाका
4.बराबर है
हल
5. एक भिन्न जिसका हर 30 है तथा जोतथाके बीच स्थिर है
हलदिये गए भिन्न निम्नवत है
विकल्प (a)
विकल्प (b)
विकल्प (c)
विकल्प (d)
अत:भिन्न ऎसी भिन्न है जोतथाके बीचस्थित है|
6.बराबर है
हलमाना a=2.39, b=1.61
(a और b का मान रखने पर)
=2.39 + 1.61
=4.00
7. यदिहो, तोका मान होगा
हलदिया है
का मान रखने पर )
8. यदिहो, तोबराबर होगा
हलदिया है
9. यदि भिन्न का हर, उसके अंश से 3 अधिक है| यदि अंश में 7 कीवृद्धि करदी जाए औरर में 2 की कमी कर दी जाए तो परिणाम में 2 प्राप्त हो जाता है| तदानुसार उसभिन्न के अंश तथा हर दोनों का योग कितना है
हल -माना भिन्न =है
अभीष्ट योग =x+(x+3)
=5+8=13
10. वह संख्या कौन सी है जिसके 1/5 भाग में 4 कीवृद्धि उसके 1/4 भाग में 10 की कमी के बराबर हो जातीहै
हल -माना अभीष्ट संख्या = x
तब प्रश्नानुसार,
=4x +80 =5x -200
x=200 +80
=280

No comments:

Post a Comment

लाभ- हानि – सेकेंडों में कीजिये हल- (भाग -1)

    लाभ - हानि – सेकेंडों में कीजिये हल - ( भाग -1) Profit and Loss Question with tricky solution in Hindi सदैव ...