12 March 2018

भिन्न के महत्वपूर्ण सवाल भाग -2


  1. यदि किसी भिन्न के अंश तथा दोनों में हर जोड़ दिया जाए, तो वह 1/4 हो जाती है उसी के अंश तथा हर में यदि 2 जोड़ दिए जाए, तो वह 1/3 हो जाती है तदानुसार उस भिन्न के अंश तथा हर का योग कितना होगा
हलमाना अभीष्ट भिन्न का अंश तथा हर क्रमशः x तथा y है |

अभीष्ट भिन्न= हर/अंश =x/y
तब प्रश्नानुसार,
=4x+4=y+1
=4x-y+3=0 ……(i)
तथा
= 3x+6=y+2
=3x+y+4=0 …..(ii)
समीकरण (i)तथा समीकरण (ii) को हल करने पर
x=1तथा y=7
भिन्न के अंश तथा हर का अभीष्ट योग =1+7=8
2. किसी भिन्न के अंश और हर 2:3 के अनुपात में है यदि अंश में से 6 घटाया जाए, तो परिणाम वह भिन्न है जिसका मान प्रारम्भिक भिन्न काहै प्रारम्भिक भिन्न का अंश है
हलमाना भिन्न का अंश =2x तथा हर =3x
तब भिन्न
प्रश्नानुसार,
= 18x-54=12x
= 6x=54
x=9
अत: प्रारम्भिक भिन्न का अंश = 2x
3. एक कार्यालय में 108 मेजें और 132 कुर्सियां है उनमें यदिमेजें
औरकुर्सियां टूट जाए तो उस कार्यालय में प्रत्येकज और एक कुर्सी आवश्यकतानुसार, कितने लोग कार्य कर सकते है
हल -सुरक्षित मेज
सुरक्षित कुर्सियाँ
सुरक्षित जोड़े = 90
4. एक भिन्न के के अंश में से 4 घटाने पर और और हर में 1 जोड़ने पर वहबन जाती है यदि उसी भिन्न के अंश तथा हर में क्रमशः2 तथा 1 जोड़ दिए जाएँ, तो वहबन जाती है तदानुसार उसके अंश तथा हर का लघुतम समापवर्त्य कितना होगा
हलमाना भिन्नहै
= 6x-24 =y+1
तथा
= 3x+6=y+1
3x-y=-5
6x-2y =-10
6x-y=25
+ – घटाने पर y= -35
y= -35 और x = 10
10 और 35 ल०स० =70
5. निम्नलिखित भिन्नो को अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए
हल
अभीष्ट अवरोही क्रम
6. संख्यासंख्यासे कितनी अधिक है
हल
7. भिन्नमें सबसे छोटी भिन्न है
हल
अत: सबसे छोटी भिन्नहै |

No comments:

Post a Comment

लाभ- हानि – सेकेंडों में कीजिये हल- (भाग -1)

    लाभ - हानि – सेकेंडों में कीजिये हल - ( भाग -1) Profit and Loss Question with tricky solution in Hindi सदैव ...